Navratri 2025 : वाराणसी नगर निगम का बड़ा फैसला, अगर नवरात्र में खोली मीट-मछली की दुकानें तो खैर नहीं
वाराणसी (उप्र) 28 मार्च (भाषा)
Navratri 2025 : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
निगम के महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नवरात्र में धर्मनगरी काशी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांस-मछलियों की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
तिवारी के अनुसार, यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मिति से पारित किया गया है।
बता दें कि चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जो 7 अप्रैल तक रहेंगे। इन 9 दिन तक भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन रहते हैं। ऐसे में मीट की दुकानें देखकर भक्तों का मन खराब हो जाता है इसलिए निगम ने यह फैसला लिया है। वहीं, लोगों का यह भी मानना है कि नवरात्रि के दौरान जीव हत्या नहीं की जानी चाहिए।