Haryana News : गुरुग्राम में टैंपो समेत 2 आरोपी काबू, पुलिस की मदद से गोरक्षकों ने पकड़ा, गौ मांस होने की आशंका
विवेक बंसल/गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana News : हरियाणा में गौ तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुग्राम में अभी-अभी गौ रक्षों ने पीछा कर पुलिस की मदद से एक टेंपो को पकड़ा है। इस टैंपो में पशुओं का मांस भरा हुआ था। गोरक्षकों का आरोप था कि टैंपों में गाय का मांस है।
पुलिस द्वारा टैंपू को कब्जे में लेकर उसे थाने ले जाया गया है और डॉक्टरों की टीम को मेडिकल के लिए बुलाया गया है। इस घटना पर नाराज लोगों ने सोहना चौक पर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया।
समाचार भेजने तक सोहना चौक पर जाम लगा हुआ था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें गोरक्षकों से जानकारी मिली थी कि ऐसा टैंपू वहां आ रहा है, जिसमें गाय का मांस है।
पुलिस ने बताया कि जिस टैंपू को पकड़ा गया कि उसमें तीन लड़के मौजूद थे। उनमें से एक लड़का भाग गया जबकि अन्य दो पकड़े गए हैं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मांस गाय का है या किसी अन्य पशु का।