मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक जगमोहन ने आमजन संग सुनी मोदी के मन की बात

07:27 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
करनाल में आमजन के साथ पीएम का कार्यक्रम सुनते विधायक जगमोहन आंनद। -हप्र

करनाल, 30 मार्च (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को रघुनाथ नगर (बूथ नंबर 213) में आमजन के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार मन की बात कार्यक्रम में कोई न कोई नई सीख देते हैं। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में छात्रों को नए हुनर सीखने और खुद को निखारने की सीख दी। उन्होंने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है। इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का अवसर होता है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार मन की बात के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन लोथी, दीपक शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement