हरियाणा के सबसे बड़े स्कूल में पहुंची ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन टीम
फरीदाबाद, 28 मार्च (हप्र)
रोहतक से दो साइकिलिस्ट साइकिल चलाकर जल संरक्षण व पर्यावरण का पाठ पढ़ाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद पहुंचे। दोनों वक्ताओं ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय खवाजा फरीदाबाद में एनएसएस के स्वयंसेवकों को जल संरक्षण व पर्यावरण का पाठ पढ़ाया और साइकिल पर ही वापस पहुंचे। स्कूल में पहुंचने पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा, सेक्टरी सरिता एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रवीण कुमार, सीमा व समस्त स्टाफ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी स्वयंसेवकों ने जल बचाने का और नहरों, नदियों के जल को किसी भी प्रकार से प्रदूषित न करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मिशन के संरक्षक दीपक छारा व मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल ने बताया कि सुनो नहरों की पुकार मिशन का जल दिवस प्रतिदिन होता है। नहरों तथा नदियों में प्लास्टिक व अन्य सामान जो जल को प्रदूषित करे वो नहीं डालना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है और इस यूनिवर्स में एकमात्र ग्रह पृथ्वी पर उपलब्ध है। स्कूल के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी परवीन व सीमा ने स्वयंसेवकों व स्टाफ की तरफ से वक्ताओं को आश्वाशन दिया कि वो जल प्रदूषण नही करेंगे और जल को बचाने के भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा, सेक्रेटरी सरिता रानी, बुध सिंह, जितेंद्र, सुरेंदर, अनिल कुमार, परवीन, दिलबाग, निखिल, धर्मपाल, कैलाश चन्द्र, पवन, जयप्रकाश, संदीप, दिनेश सीमा, आरती, सविता, सुनीता, मुक्ता, मोनिका, शिखा, रजनी, अन्नू, सुशीला, दीपांजलि, भावना, पायल, ज्योति, अलका, सपना, शर्मिला, बबिता, सुषमा, दुर्गेश आदि समस्त स्टाफ व एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।