राणा सांगा का अपमान किसी हालत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: नारायण सिंह
फरीदाबाद, 31 मार्च (हप्र)
क्षत्रिय सम्राट राणा सांगा के प्रति समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सासंद रामजी लाल सुमन द्वारा अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इसी के विरोध में आज समस्त क्षत्रिय समाज फरीदाबाद ने महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-8 से जन आक्रोश यात्रा का आयोजन किया, जिसमें समाज के संगठनों ने हिस्सा लिया। यह जन आक्रोश यात्रा विरोध मार्च करते हुए सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंची, जहां सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया और उसके उपरांत समस्त क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों ने देश के महामहिम उपराष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा समाज: राजेश रावत
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्रीराम राज्य मिशन के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रावत व महाराणा प्रताप सेवा समिति के अध्यक्ष किशन ठाकुर एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष ठाकुर राजा राम ने संयुक्त रुप से कहा कि राणा सांगा का अपमान देश का नागरिक किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
देश के इस महान नायक का अपमान कोई भी राष्ट्र भक्त बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समस्त क्षत्रिय समाज की यह मांग है कि रामजी लाल सुमन का राज्यसभा से सदस्यता रद्द की जाय और अमर्यादित टिप्पणी के लिए वह देश से माफी मांगे।
इस अवसर पर श्याम सिंह तंवर, एसपी सिंह, मित्रपाल सिंह, धर्मपाल सरपंच, रूस चौहान, अनिल गौड़, संजीव चौहान, प्रमोद तोमर, रमेश तोमर, विकास चौहान, संजीव ठाकुर, प्रदीप चौहान सहित फरीदाबाद शहर की समस्त राजपूत संगठनों ने और सामाजिक नेताओं ने हिस्सा लिया।