Haryana News: कुमारी सैलजा ने ग्रामीण विकास बजट खर्च न करने पर सरकार को घेरा
इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 28 मार्च
कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार की जन योजना के प्रति नीयत पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश मे 34.82 प्रतिशत ग्रामीण विकास का बजट खर्च करने में असफल रही है, जिससे मनरेगा, पीएमजीएसवाई जैसी ज़रूरी योजनाएं भी लापरवाही की भेंट चढ़ गईं। इस सरकार की कोई भी योजना धरातल पर योजनाएं अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रही हैं।
सिरसा की सांसद ने आरोप लगाते कहा है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से संबंधित संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ग्रामीण विकास की केंद्रीय वित्त पोषित योजनाओं के लिए वर्ष 2024-25 में बजट का जो संशोधित अनुमान रखा गया था, उसमें से 34.82 प्रतिशत पैसा खर्च ही नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि संसदीय समिति ने पाया है कि 2024-25 के संशोधित बजट में आवंटित 1,73,804.01 करोड़ रुपये के मुकाबले वास्तविक व्यय केवल 1,13,284.55 करोड़ रुपये रहा, जो संशोधित अनुमान चरण में आवंटित राशि से 34.82 प्रतिशत कम है। वित्तीय समीक्षा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का 15,825.35 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का 3,545.77 करोड़ रुपये, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम का 1,813.34 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का 2,583.16 करोड़ रुपये, मनरेगा का 1,627.65 करोड़ और दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना का 1,313.43 करोड़ रुपया वर्ष 2024-25 में खर्च नहीं हो सका।
कुमारी सैलजा ने कहा है कि समिति ने यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ग्रामीण विकास विभाग के कुल बजटीय आवंटन में 2.27 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है, जो कि 1,88,754.53 करोड़ रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 1,84,566.19 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। यह मामूली वृद्धि ग्रामीण प्रगति की सतत गति के लिए पर्याप्त नहीं है।