कृष्ण बेदी ने की अम्बेडकर जयंती पर हिसार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील
नरवाना, 5 अप्रैल (निस)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हिसार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए प्रदेश के लोगों से अपील की है।
कार्यक्रम के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने आज यहां कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के लोगों को हिसार हवाई अड्डा समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश में अन्य हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
यहां हरियल लोक निमार्ण विश्राम गृह नरवाना में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की परिकल्पना सबका साथ- सबका विकास सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम कर रही है।
वक्फ बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित होने पर कैबिनेट मन्त्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मोदी सरकार का ऐतिहासिक और साहसिक फैसला है। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियां अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं। इस अवसर पर नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, विश्व हिन्दू परिषद के सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, नरवाना अनाज मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा एडवोकेट, बलदेव वाल्मीकि, पिछड़ा वर्ग के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पांचाल, नगर पार्षद सत्यवान बेदी आदि मौजूद रहे।
उधर, श्री हनुमान मन्दिर एवं पंजाबी भवन का 23 वां वार्षिक उत्सव व श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शिरकत करेंगें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा करेंगें।
श्री हनुमान मन्दिर पंजाबी भवन सवा समिति नयी सब्जी मंडी नरवाना के अशोक कक्कड़, उमेश रहेजा, देसराज माटा, पार्षद गौरव सेतिया, दिनेश सचदेवा, राजेश कुमार, भारत भूषण मक्कड़, संजय मेहता, अशोक नागपाल, श्याम मिगलानी राजू सेतिया आदि ने विधिवत तौर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को मिल कर निमंत्रण दिया।