Julana News: जुलाना में किराना स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख
दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 29 मार्च
Julana News: जींद जिले के जुलाना कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में शुक्रवार देर रात एक किराना स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
किराना स्टोर के मालिक विनय कुमार ने बताया कि रात करीब 2:15 बजे चौकीदार ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा स्टोर जलने लगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।
आग के कारणों की जांच जारी
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से हुआ हो सकता है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है।