Jhajjar News: तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार पुलिस जवान को साथी सहित स्कार्पियो ने कुचला
झज्जर, 15मार्च (हप्र)
Jhajjar News: झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्कूटी सवार एक हरियाणा पुलिस के जवान को उसके साथी सहित स्कार्पियो चालक ने कुचल दिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान झज्जर के गांव सिलानी निवासी अनिल और ललित के तौर पर हुई है। हादसा यहां झज्जर-रिवाड़ी मार्ग पर सिलानी बाईपास के नजदीक सीएनजी पम्प के पास हुआ। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक अपनी गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाला ललित हरियाणा पुलिस का जवान था और उसकी रोहतक जिले में सिपाही के पद पर पोस्टिंग थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है।
हादसा होली की देर शाम का है। बताया गया है कि मृतक ललित अपने गांव के ही अनिल के साथ स्कूटी पर सवार होकर खेत से घर जा रहा था। जब वह सीएनजी पम्प के पास पहुंचा तो उसी दौरान तेज गति से आए एक स्कार्पियो चालक ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गंभीर चोटों के चलते मौके पर दोनों ने ही दम तोड़ दिया।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जिले सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।