मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel Attack: इस्राइली सेना गाजा में और अंदर घुसी, एकमात्र कैंसर अस्पताल नष्ट किया

09:22 AM Mar 22, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सांकेतिक फाइल फोटो।

यरुशलम, 22 मार्च (एपी)

Advertisement

Israel Attacks: इस्राइली सेना गाजा पट्टी में और अंदर तक घुस गई है और उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र के एकमात्र कैंसर अस्पताल को भी नष्ट कर दिया है। इस्राइली नेताओं ने कहा है कि जब तक हमास उसके शेष बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक इस्राइल अधिक क्षेत्र पर कब्जा करता रहेगा।

यह अस्पताल गाजा को विभाजित करने वाले नेतजारिम कॉरिडोर में स्थित है। हमास के साथ युद्धविराम तोड़ने के कुछ ही समय बाद इस सप्ताह इस्राइल ने क्षेत्र को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया।

Advertisement

इस युद्धविराम के कारण जनवरी के अंत से गाजा में अपेक्षाकृत शांति रही और दो दर्जन से अधिक बंधकों की रिहाई में मदद मिली है। इस्राइली सेना ने कहा कि उसने तुर्की-फिलिस्तीनी मैत्री अस्पताल पर हमला किया क्योंकि युद्ध के दौरान चिकित्सक और मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे और हमास के लड़ाके वहां से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे।

अस्पताल के 'ऑन्कोलॉजी विभाग' के प्रमुख डॉ. ज़की अल-जकजूक ने कहा कि युद्धविराम के दौरान एक चिकित्सिय टीम ने अस्पताल का दौरा किया था और पाया कि वहां कुछ क्षति हुई थी, लेकिन कुछ चिकित्सिय सुविधाएं अब भी सही स्थिति में थीं।

उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि ऐसे अस्पताल को बम से उड़ाने से क्या हासिल होगा?" तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने इस अस्पताल को नष्ट किए जाने की निंदा की है।

Advertisement
Tags :
Gaza attackHindi NewsInternational newsIsrael AttackIsrael Newsअंतरराष्ट्रीय समाचारइस्राइल का हमलाइस्राइल समाचारगाजा पर हमलाहिंदी समाचार