मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इस्राइल-हमास युद्ध में फलस्तीनी मृतकों की संख्या 50,000 से पार : स्वास्थ्य मंत्रालय

06:29 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 23 मार्च (एजेंसी)
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस्राइल-हमास युद्ध में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच, दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इस्राइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 26 फलस्तीनी मारे गए। इस्राइल की सेना ने दक्षिणी शहर राफा के एक हिस्से में सैनिकों को भी भेजा है, क्योंकि नए निकासी आदेशों के बाद हजारों फलस्तीनी भाग गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रविवार को साझा की गई इस जानकारी में वे 673 मृतक भी शामिल हैं, जो पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त करने के बाद इस्राइल द्वारा अचानक किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं। मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बोरश ने बताया कि मृतकों में 15,613 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 872 की उम्र एक वर्ष से कम थी।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इस्राइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 26 फलस्तीनी मारे गए। इन हमलों में जान गंवाने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
इस बीच, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस्राइल पर एक और मिसाइल दागी, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इस्राइली सेना ने कहा कि मिसाइल को बीच में ही मार गिराया गया और इससे जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।

Advertisement

Advertisement