मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : वरुण चक्रवर्ती बोले- आईपीएल में अलग स्तर की चुनौती, आपको हमेशा रहना होगा तैयार

08:26 PM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा)

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ‘अबूझ' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पूरी तरह से नई चुनौती पेश करता है। इसमें उन्हें हर बार नई शुरुआत करने की जरूरत होती है। भारत की सफलता में चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 5 विकेट लिए।

उन्होंने टूर्नामेंट में अपने तीन मैचों में 9 विकेट लिए। चक्रवर्ती पिछली सफलता को आगे बढ़ाने को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सत्र के शुरुआती मैच से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि आत्मविश्वास हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। आप भले ही पिछले टूर्नामेंट के विजेता हो लेकिन आपको हर टूर्नामेंट में नई शुरुआत करनी होती है।

Advertisement

आपको शून्य से शुरू करना होता है। जैसा कि वे कहते हैं, अगर आपने पिछले मैच में शतक बनाया है, तो भी अगली पारी में आपको शून्य से शुरुआत करनी होगी। हां, मैंने पिछले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आईपीएल एक अलग स्तर का खेल है और यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मेरे सामने क्या आने वाला है।

विराट के खिलाफ खेलने को लेकर निश्चित रूप से उत्साहित
चक्रवर्ती पहले मैच में विराट कोहली का सामना करने की संभावना को लेकर भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि विराट के खिलाफ खेलने को लेकर निश्चित रूप से उत्साहित हूं, जाहिर है। उन्होंने मेरे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। मैं भी उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।

Advertisement
Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025Dainik Tribune newsHindi NewsIndian Premier Leaguelatest newsRoyal Challengers BangaloreSports NewsVarun ChakravarthyVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज