मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : अय्यर ने आलोचकों को दिया जवाब, केकेआर ने सनराइजर्स को 80 रन से हराया

11:24 PM Apr 03, 2025 IST

कोलकाता, 3 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

वेंकटेश अय्यर ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए 29 गेंद में 60 रन बनाए, जिसकी मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से शिकस्त दी। अंगकृष रघुवंशी (32 गेंद में 50 रन) ने भी पचासा जड़ा और कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 गेंद में 38 रन) के साथ 81 रन की साझेदारी की। इसके दम पर मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए।

Advertisement

जवाब में सनराइजर्स की टीम 16 . 4 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड (4) और ईशान किशन (2) को लगातार दो ओवरों में आउट किया। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा (दो) का विकेट लिया तब सनराइजर्स का स्कोर तीसरे ओवर में नौ रन पर 3 विकेट था। आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने भी एक एक विकेट लिए। सनराइजर्स ने 10 ओवर तक पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद वरूण चक्रवर्ती ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर निचले क्रम को रवाना किया। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

गत चैम्पियन केकेआर पहले तीन में से दो मैच गंवाने के बाद जीत की राह पर लौटी है। अब उसे मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलना है। वहीं सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी हार थी। अब उसका सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर केकेआर की नई सलामी जोड़ी का संघर्ष जारी रहा। क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (7) सस्ते में आउट हो गए। सनराइजर्स ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जब श्रीलंका के 26 वर्ष के कामिंडु मेंडिस ने आईसीसी के इतिहास में पहली बार एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की।

उन्होंने बाएं हाथ की स्पिन से रघुवंशी को बोल्ड किया और फिर खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह को आफ स्पिन डाली। 2 ओवरों तक कोई बाउंड्री नहीं लगी, लेकिन अय्यर और रिंकू ने पारी को ढर्रे पर लाया। अय्यर ने 29 गेंद में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। रिंकू ने 17 गेंद में चार चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 32 रन बनाए। रिंकू ने हर्षल पटेल को लगातार 3 चौके जड़े। अय्यर ने सिमरजीत को लगातार दो चौके लगाए। अय्यर ने कमिंस को नौवें ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाया।

केकेआर ने इस सत्र में पहली बार 200 रन बनाए। आखिरी 5 ओवरों में उसके बल्लेबाजों ने 78 रन निकाले। इससे पहले पैट कमिंस ने तीसरे ही ओवर में क्विंटोन डिकॉक को शॉर्ट गेंद पर आउट किया। शमी ने नारायण को यॉर्कर पर विकेट के पीछे लपकवाया। तीसरे ओवर में 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रहाणे और रघुवंशी ने 81 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। जीशान अंसारी ने रहाणे को हेनरिच क्लासेन के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा।

Advertisement
Tags :
ajinkya rahaneAngkrish Raghuvanshicricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsSports NewsSunrisers HyderabadVenkatesh Iyerआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार