मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत की विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत : मिस वर्ल्ड क्रिस्टिना

05:00 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
मिस वर्ल्ड क्रिस्टिना

हैदराबाद (एजेंसी) : तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन 10 मई से 31 मई तक तेलंगाना के विभिन्न सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों में किया जाएगा। विपक्ष ने आयोजन के खर्च को लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि सरकार का दावा है कि इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टिना पिस्जकोवा ने कहा कि उन्होंने भारत में, मुंबई और नयी दिल्ली से अपनी मिस वर्ल्ड बनने की यात्रा शुरू की थी और इसे फिर से भारत में समाप्त करना उनके लिए एक यादगार अनुभव होगा। पिस्जकोवा ने कहा, ‘भारत की विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत है। आपकी शक्ति इस एकता की भावना में निहित है और पूरी दुनिया इससे सीख सकती है।’

Advertisement

Advertisement