मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाडा क्लब के इंस्टाग्राम हैंडल का उद्घाटन

07:20 AM Mar 28, 2025 IST
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वाडा क्लब के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल का उद्घाटन करते प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार और नशा मुक्त भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ. सतिंदर सरताज। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मार्च (हप्र)
प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार और नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के ब्रांड एंबेसडर डॉ. सतिंदर सरताज के हाथों सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वाडा क्लब (विजय अगेंस्ट ड्रग एब्यूज क्लब) का आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के वित्त सचिव जितेंद्र भाटिया और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा की उपस्थिति में हुआ था। क्लब की नोडल अधिकारी, लेफ्टिनेंट रितिका सिन्हा, वाडा क्लब के फैकल्टी मेंबर्स वरिंदर कुमार, डॉ. रिंकू कालिया और डॉ. निधि चड्ढा ने पहल का समर्थन करने के लिए डॉ. सरताज के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. सतिंदर सरताज ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बढ़ते खतरे और विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में इससे निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने जीजीडीएसडी कॉलेज को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव - विरासत 2025 में डॉ. सतिंदर सरताज को सम्मानित कलाकार के रूप में आमंत्रित करने के लिए बधाई दी थी।

Advertisement

Advertisement