मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्राईसिटी में अफीम सप्लाई करने वाला तस्कर रिमांड पर

07:15 AM Apr 01, 2025 IST

पंचकूला, 31 मार्च (हप्र)
बिहार से अफीम लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करने वाले तस्कर को पंचकूला पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राजेश वर्मा के रूप में हुई है, जिसके पास से 2 किलो 154 ग्राम अफीम बरामद की गई। अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि राजेश वर्मा पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित केसी सिनेमा के सामने अफीम की सप्लाई करने वाला है। सब-इंस्पेक्टर प्रवीण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

Advertisement

बिहार से लाता  था अफीम
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी बिहार के गया क्षेत्र से अफीम खरीदकर पंचकूला और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सेक्टर-5 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है और अब सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement