हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव बेरी ने किया भोंडसी जेल का दौरा, बंदियों से की बातचीत
गुरुग्राम, 30 मार्च (हप्र)
न्याय तक वंचित समुदायों की पहुंच को मजबूत करने के उद्देश्य से, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव बेरी ने आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम की तीन महत्वपूर्ण कानूनी सहायता पहलों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जस्टिस बेरी ने भोंडसी स्थित जिला कारागार भी दौरा किया और बंदियों से बातचीत भी की। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला भी मौजूद रहे।
जस्टिस बेरी ने बंदियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी कानूनी समस्याओं और न्याय तक उनकी पहुंच में आने वाली बाधाओं को समझने का प्रयास किया। उनके द्वारा शुरू की तीन पहलों में पहली ‘न्याय सेतु – बंदियों के लिए कानूनी सहायता सेतु था। यह दो महीने तक चलने वाला एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य बंदियों को न्यायिक प्रक्रिया से जोड़ने के लिए एक व्यवस्थित और डेटा आधारित दृष्टिकोण अपनाना है। इस अनूठी पहल के तहत विशेष कानूनी सहायता दल जेल में बंदियों के साथ व्यक्तिगत बातचीत करेंगे, उनकी जमानत या अपील योग्य मामलों की पहचान करेंगे, आवश्यक दस्तावेज तैयार करेंगे और सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट की विधिक सेवा समितियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेंगे।
दूसरी पहल ‘संगिनी – महिला बंदियों के लिए कानूनी सहायता क्लिनिक’ के रूप में शुरू की गई है। यह क्लीनिक जेल के महिला वार्ड में स्थापित किया गया है, जहां एक विशेष महिला पैरा-लीगल स्वयंसेवी की नियुक्ति की गई है।