‘नकली’ राम रहीम मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 3 जुलाई
साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम के श्रद्धालुओं द्वारा ‘नकली’ होने के दावे के बाद से ही जेल प्रशासन में संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने यह भी दावा किया है कि पैरोल पर बाहर आया राम रहीम नकली है और असली राम रहीम का तो काफी समय पहले अपहरण हो चुका है और या तो उनकी हत्या कर दी गई है, या फिर उसे जान का खतरा है। इन्हीं दावों को लेकर श्रद्धालुओं ने पंजाब एंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जेल में बंद राम रहीम को नकली बताया है। अब हाईकोर्ट सोमवार को इस अर्जी पर सुनवाई करेगा। हालांकि जेल से पैरोल मिलने के बाद डेरा प्रमुख राम रहीम यूपी के बागपत स्थित एक डेरे पर प्रवचन कर रहा है। यहीं से श्रद्धालुओं को राम रहीम पर शक हुआ है, जिसके बाद उन्हें नकली होने का दावा किया है।
श्रद्धालुओं के दावे के बाद जेल प्रशासन भी राम रहीम की कुंडली खंगालने में जुटा है।
हाव-भाव अलग
अर्जी में श्रद्धालुआंे ने कहा कि उन्होंने डेरे में जब राम रहीम को देखा तो फर्क साफ नजर आया, एक तो राम रहीम बने बाबा अब अपने पुराने से पुराने श्रद्धालुआंे को नहीं पहचानता और उनके हाव-भाव भी अलग ही नजर आ रहे हैं। यहां तक की उनका कद भी ज्यादा दिखाई देता है और हाथ व पैरों की उंगलियां भी अलग दिखाई देती हैं।