मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नायब बजट में हरियाणा का भविष्य : अमरपाल

07:17 AM Mar 22, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कैथल में मीडिया से बात करते भाजपा नेता अमरपाल राणा एवं ज्योति सैनी। -हप्र

कैथल, 21 मार्च (हप्र)1
बजट पर चर्चा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी अमरपाल राणा एवं भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। अमरपाल राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में जो नायब बजट पेश किया, उसमें हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की झलक साफ तौर पर देखी जा रही है। बजट में ऐसे बड़े-बड़े प्रावधान किये गये हैं, जिससे न केवल प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलना आसान होंगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए आवास, स्थानीय निकायों को विशेष अधिकार मिलेगा। इसके लिए विशेष रूप से बजट में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं जल्द ही प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी।
जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने कहा कि शहरों में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण, प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में एक खेल परिसर का निर्माण करना वास्तव में मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने छात्रों को लेकर बजट में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं जिनमें मेडिकल सीटों काे बढ़ाना, छात्रों के लिए हरियाणा ओलंपियाड आयोजित करना, विजयी छात्रों को 1 लाख रुपये तक की धनराशि देना, मेधावी छात्रों को इसरो, डीआरडीओ व भामा जैसे वैज्ञानिक केंद्रों का भ्रमण करवाना, ई-लाइब्रेरी, कल्पना चावला छात्रवृत्ति, सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा का ज्ञान इत्यादि शामिल हैं। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुज्जर, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, प्रदीप भट्ट व विजय भारद्वाज मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement