मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Suicide Case : सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति ने खाया जहर, स्थिति गंभीर, जानिए पूरा मामला

06:13 PM Mar 20, 2025 IST
featuredImage featuredImage

होडल बलराम बंसल (निस)

Advertisement

Haryana Suicide Case : उप मंडल होडल के मित्रोल गांव के एक युवक हेमराज चौहान ने उसकी पत्नी का बालात्कार कर हत्या करने के आरोपी के गिरफ्तार न होने से नाराज हो कर आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट दिल्ली परिसर में जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।

वह जिंदगी और मौत के बीच में राम मनोहर लोहिया दिल्ली अस्पताल में जूझ रहा है। हेमराज चौहान ने अपने द्वारा लिखित सुसाइड नोट में बताया कि उसकी पत्नी सीमा के साथ रतन सिंह पत्र पूरन सिंह औरंगाबाद निवासी ने बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी। 27 अप्रैल 2024 को कैंप थाना पलवल में यह मामला दर्ज हुआ था।

Advertisement

इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर के वह लगातार पुलिस अधिकारियों के समक्ष चक्कर काट रहा था। लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी तक भी नहीं की गई थी। इस मामले में आरोपी व उसके रिश्तेदारों तथा पुलिस अधिकारियों की प्रताड़ना के कारण अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का कारण लिखा है।

हेमराज चौहान के द्वारा उठाए गए इस कदम से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है । हेमराज चौहान का राम मनोहर लोहिया दिल्ली में इलाज कराया जा रहा है, वह जिंदगी में मौत के बीच में वह जूझ रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana suicide caseHemraj ChauhanHindi Newslatest newsRape CaseSub Division HodalSupreme Court Complexदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार