Haryana News: फतेहाबाद के भूना में पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े लूट
11:35 AM Mar 29, 2025 IST
फतेहाबाद, 29मार्च( हप्र)
Advertisement
जिले के भूना कस्बे के ढाणी गोपाल रोड पर खेत जाते किसान के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। भूना पुलिस ने किसान हंस राज की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई जानकारी में किसान हंस राज ने बताया कि वह अपने खेत में जाने के लिए साइकिल पर जैसे ही ढाणी गोपाल से बैजलपुर रोड पर पहुंचा तो दो बाइक सवार युवकों ने उससे कुलेरी का रास्ता पहुंचा।
Advertisement
जब वह रास्ता बताने लगा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। तथा पिस्तौल दिखाकर उसकी जेब से पांच से छह हजार रुप/s निकालकर बैजलपुर की तरफ फरार हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement