Haryana News: कीटनाशकों को लेकर बनाए गए कानून के खिलाफ जींद में विरोध प्रदर्शन
जींद, 4 अप्रैल (जसमेर मलिक/हप्र)
Haryana News: बीज, खाद और कीटनाशक विक्रेताओं ने सरकार बनाए गए नए कानून का विरोध करते हुए शुक्रवार को जींद में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे विक्रेता हैं, आतंकवादी नहीं, जिनके लिए इतने कठोर प्रावधान बनाए गए हैं।
जिला बीज, खाद और कीटनाशक डीलर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित हुए व्यापारियों ने कृषि उप निदेशक कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा को एक ज्ञापन भी सौंपा।
एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि नए कानून में यदि कोई उत्पाद सब-स्टैंडर्ड पाया गया तो विक्रेता को गैर-जमानती अपराध के तहत जेल भेजने का प्रावधान किया गया है, जो कि अनुचित और अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा, “इस तरह के प्रावधान आतंकवादियों के लिए होते हैं, न कि हमारे जैसे व्यापारियों के लिए जो कृषि क्षेत्र की सेवा में लगे हैं।”
ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार इस कानून में संशोधन करे और सब-स्टैंडर्ड उत्पादों के मामलों को गैर-जमानती अपराध की श्रेणी से बाहर निकाले। व्यापारियों का कहना है कि इस कठोर कानून से लाखों लोग बेरोजगारी की कगार पर पहुंच जाएंगे और उत्पादकों तथा विक्रेताओं की आर्थिक रीढ़ टूट जाएगी।
प्रदर्शन में किशनलाल रेढू, अनुज, बबलू गोयल, अनिल बागड़ी, सुरेश नरवाल, सोनू जैन, नवीन गर्ग, रामू दालमवाला समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।