Haryana News: कैथल में होली के दिन पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सरकारी गाड़ी भी तोड़ी
ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि, कैथल, 15 मार्च
कैथल के तितरम गांव में एक पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिसकर्मी जैसे ही आरोपी को नोटिस देने पहुंचे, वहां मौजूद सात लोगों ने लाठी-डंडों और ईंटों से उन पर हमला बोल दिया। सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। इस हमले के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नोटिस देने पहुंचे थे पुलिसकर्मी, रास्ता रोककर किया हमला
कैथल शहर थाना में कार्यरत PSI गगनदीप सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को गांव चंदाना निवासी अंकित ने पुलिस में झगड़े की शिकायत दी थी। इस मामले में पुलिस टीम 14 मार्च को आरोपी जीतू को नोटिस देने तितरम गांव पहुंची। लेकिन वहां पहले से मौजूद जीतू और अनिल ने अपने 4-5 साथियों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
ईंट-पत्थरों से गाड़ी पर हमला, जान से मारने की धमकी
पुलिस टीम पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। अपशब्द कहे गए और जब पुलिसकर्मी बचने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तो आरोपियों ने रास्ता रोक लिया। सरकारी गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। इस दौरान पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया
तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस हमले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।