मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : मुख्य सचिव ने पीएम स्कूल को अपने वेतन से दिए 51 हजार रु, कहा - कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण दब जाती है बच्चों की प्रतिभा

05:08 PM Apr 07, 2025 IST

चंडीगढ़, 07 अप्रैल

Advertisement

Haryana News : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के अंतर को दूर करने के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी कड़ी में सरकार की योजना 25 और नए माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने की है। राज्य सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर एक माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है।

मुख्य सचिव ने यह बात जिला पंचकूला के बरवाला ब्लाॅक के गांव बतौड़ में पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के साथ परस्पर संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर, नवाचार संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ को अपने वेतन से 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

Advertisement

श्री रस्तोगी ने कहा कि इन स्कूलों के पीछे सरकार का उद्देश्य कम पैसों में ग्रामीण व शहरी आंचल के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कई बार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ नहीं पाते और उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। सरकार ने उस प्रतिभा को निखारने के लिए और बच्चों को शिक्षा का अच्छा प्लेटफॉर्म देने के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों का निर्माण किया है ताकि बच्चे निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में आकर अपना भविष्य बना सकें।

मुख्य सचिव ने जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से आए विद्यार्थियों से संवाद किया और बेहद सरल तरीके से विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी सरकारी स्कूल से पढ़कर आईएएस बने हैं और आज मुख्य सचिव के पद तक पंहुच पाए हैं। उन्होंने शिवानी द्वारा पूछे गए प्रश्न, आईएएस बनने के लिए क्या तैयारी करें, के जवाब में कहा कि परिवार व अध्यापकों की प्रेरणा, आत्मविश्वास और एकाग्रता से पढ़ाई करके विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

श्री रस्तोगी ने स्कूलों के प्रिंसीपलों व अध्यापकों से अपील की कि वे बच्चों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे बातचीत करें और प्रेरित करें ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे बिना हिचकचाहट के अपने मन की बात अध्यापकों से सांझा कर सकें। विद्यार्थियों ने मुख्य सचिव को बताया कि बतौड़ से श्यामडू की बस सर्विस न होने से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। इस पर श्री रस्तोगी ने उन्हें जल्द से जल्द बस सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने बताया कि सत्र 2024-25 में दसवीं के परिणामों में पंचकूला जिला हरियाणा में प्रथम रहा। इसके अलावा, जिले के सरकारी स्कूलों में 2024-25 में दाखिलों में 68 हजार 188 की वृद्धि हुई। जिला पंचकूला इस मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।

इस मौके पर आठवीं कक्षा की छात्रा दिवांशु ने देशभक्ति की कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा सहित बरवाला ब्लाॅक के सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल भी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Chief Secretary Anurag RastogiCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार

Related News