मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Accident News : जींद में स्कूल बस की टक्कर से 4 साल के बच्चे की मौत, 5 दिन पहले ही शुरू किया था स्कूल जाना

05:31 PM Apr 07, 2025 IST
logo symbolic

जसमेर मलिक/जींद, 7 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Haryana Accident News : जींद में 4 साल के बच्चे को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। इसमें बच्चे की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार डाहौला गांव के रिंकू का 4 वर्षीय बेटा हर्षित सोमवार सुबह स्कूल गया था। हर्षित ने।छात्तर गांव के ग्लोबल स्कूल में चार-पांच दिन पहले ही जाना शुरू किया था। सोमवार दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूल बस बच्चे को छोड़ने के लिए आई।

Advertisement

बच्चे को बस से नीचे उतारकर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और बस को मोड़ने लगा। इससे हर्षित को बस की साइड लग गई और वह सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया। स्कूल बस के ड्राइवर ने हर्षित को नहीं संभाला और बस को ले गया। पड़ोसियों ने हर्षित को सड़क पर पड़े देखा तो उसे उठाया और जींद के सिविल अस्पताल लेकर गए।

यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे के सिर, आंख और टांग पर चोट लगी है। हर्षित का पिता रिंकू व्यापारी है। हर्षित ने नर्सरी कक्षा में स्कूल जाना शुरू किया था।

अलेवा थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि अस्पताल से घटना की सूचना मिली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Accidentharyana accident newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार

Related News