कौशल व गेस्ट टीचर्स को नियमित करे सरकार : रामपाल
हिसार, 3 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने राज्य कमेटी की ऑनलाइन मीटिंग कर संयुक्त प्रस्ताव पारित किया, जिसमें मौलिक शिक्षा निदेशक हरियाणा के माध्यम से सरकार की कौशल टीचरों को हटाने की नीति का कड़ा विरोध किया। इस पत्र को वापस लेकर सभी कौशल टीचरों, गेस्ट टीचर, कंप्यूटर टीचर एवं एनएसक्यूएफ टीचरों को तुरंत प्रभाव से नियमित करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि निदेशक महोदय ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश क्रमांक 15/117-2024 टीजीटीआरबीए(2) दिनांक 01.04.2025 के माध्यम से एचकेआरएन के अधिशेष टीजीटी को हटाने के आदेश दिए हैं, जिसका अध्यापक संघ विरोध दर्ज करवा रहा है। अगर सरकार कौशल टीचरों को हटाने के आदेश वापस नहीं लेती है, तो अध्यापक संघ 15-25 अप्रैल के बीच सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन करके ज्ञापन देगा। अगर सरकार फिर भी समस्या का हल नहीं करती है, तो मई में जिला स्तरीय व जून में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। जब तक पहले से हटाए जा चुके व अब रोजगार खोने वाले सभी शिक्षकों का समायोजन नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा।
ऑनलाइन मीटिंग में प्रभु सिंह, संजीव सिंगला, गुरमीत सिंह, कृष्ण नैन, निशा, सुदर्शन, अलका, सुशील, निर्मला आर्य, पूनम, सुनीता, राकेश धनखड़, रामेश्वर, जोगिंदर, अनिल सैनी, कृष्ण कायत, सुरजीत सिंह, पवन कुमार, महेंद्र सिंह, साधू राम आदि ने हिस्सा लिया। सभी ने सरकार की पहले बच्चे दाखिल होने और बाद में शिक्षक देने की नीति की कड़ी आलोचना की।