मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे के खिलाफ युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने लगाई दौड़

07:12 AM Mar 31, 2025 IST
चीका में एसपी कैथल राजेश कालिया झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ करते हुए। -निस

गुहला चीका, 30 मार्च (निस)
स्वर्गीय ओलंपियन सागरदीप कौर की याद में रविवार को चीका मैराथन-2025 का आयोजन किया गया। एसपी कैथल राजेश कालिया ने दस किलोमीटर की पुरुष व महिला मैराथन को झंडी दिखा रवाना किया और पद्मश्री के लिए चयनित ओलंपियन हरविंदर सिंह ने 3 किलोमीटर की मास्टर रन का झंडी दिखा शुभारंभ किया। ओलंपियन सगरदीप कौर स्पोर्ट्स एवं एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस मैराथन को केबीडी ग्रुप मोहाली द्वारा स्पोंसर किया गया था। मैराथन में पूर्वी अफ्रीका से विशेष रूप से पहुंचे तीन प्रतिभागियों सहित लगभग 2000 से अधिक धावकों ने भाग लेते हुए नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इससे पहले एसपी राजेश कलिया ने कहा कि नशे की लत हमारे युवाओं की जिंदगियां लील रहा है, हम सबको नशे के खिलाफ एक जुट होना होगा तभी इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। केबीडी ग्रुप के प्रबंध निदेशक रमेश गोयल ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए 5 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार प्रदान किए गए। मैराथन के आयोजक कोच डॉ. सतनाम सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचने पर एसपी राजेश कालिया, पद्मश्री ओलंपियाड हरविंद्र सिंह व केबीडी गु्रप के चेयरमैन रमेश गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबके द्वारा युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करना उन्हें नशे से दूर रहने के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनने के प्रेरित करेगा। कोच सतनाम सिंह ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला स्पोर्ट अधिकारी राज रानी, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, कन्या कालेज के प्रिंसिपल राम निवास यादव, रिटायर्ड डीईओ प्रेम पुनिया, डीएवी काॅलेज के प्रिंसिपल अवतार सिंह, डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा, कर्म ग्रेवाल स्कूल के चेयरमैन बलजीत सिंह, भारतीय योग संस्थान के जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद गुप्ता, रोटरी क्लब चीका के अध्यक्ष डॉ. सतीश मित्तल, भाविप के अध्यक्ष प्रेम पुनिया, प्राध्यापक लफ्टैन, बाला जी मार्बल से जसविंद्र कुंडू, गुरविंद्र, जगदीप कौर, प्रो. जसबीर सिंह, श्याम लाल शर्मा, नरेश जैन, सुरेश सेठी, रविंद्र बंसल आदि का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement