मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारद्वाज सचिन फाउंडेशन होम्योपैथिक क्लीनिक में मिलेगी मुफ्त चिकित्सा

07:23 AM Aug 22, 2023 IST
featuredImage featuredImage
सोहना में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के दिवंगत छोटे भाई सचिन भारद्वाज की याद में फ्री होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ करते समाज सेवी सुभाष भारद्वाज । साथ खड़े हैं जितेंद्र भारद्वाज और अन्य नेता गण। - हप्र

गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र )
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने दिवंगत अनुज लॉयन सचिन भारद्वाज को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट कर श्रद्धांजलि दी। उनके स्मृति दिवस के मौके पर शहर के वार्ड नंबर 18 लोहिया वाडा में होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन उनके पिता सुभाष भारद्वाज और समाज सेवी रविंद्र गुप्ता और लॉयन विजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर विधिवत रूप से शहर की जनता को समर्पित किया। उद्घाटन के अवसर पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि लॉयन सचिन भारद्वाज को आज छ माह हो गए इस दुनिया से विदा हुए उनकी स्मृति में एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र खोला गया है। इस होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र पर सभी गरीब व्यक्ति को ईलाज के साथ दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध होंगी।
यहां पर स्वास्थ्य की जांच जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी भी मुफ्त होगी और फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद लोगों के शरीर के सभी टेस्टों की सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही लायंस क्लब सोहना सिटी के द्वारा कम पैसों में डायलिसिस की सुविधा शुरू की जा रही है उसमे भी फाउंडेशन अपनी तरफ से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क डायलिसिस उपलब्ध कराएगा।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाई सचिन भारद्वाज जिंदगी जरूर छोटी जी गए लेकिन परोपकार में अपनी छाप छोड़ गए।

Advertisement

दूर-दूर से पहुंचे लोग

आज भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में शामिल हैं -एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, पी सी सी सदस्य बीरसिंह नंबरदार,पूर्व चैयरमैन मोहन लाल सैनी, समाजसेवी रविंद्र गुप्ता, महेश, कुलराज कटारिया, जितेंद्र राणा, प्रदीप खटाना, मनीष खटाना, कुलदीप वशिष्ठ, राकेश पंडित, महावीर बोहरा, सुशील जोशी, जवाहरलाल, रमेश घोडारोप, सुखीराम शर्मा, राजेश चेयरमैन, जगदीश मेंदीरत्ता, दीपेंद्र राघव, नीरज सोनी, संजू भड़ाना, सुरेश भारद्वाज, मोहित जैन नवरत्न, पवन हरसाना, आशीष यादव, लॉयन विजेंद्र जैन, लॉयन राकेश संदूजा लॉयन पवन गर्ग, लॉयन अनुज गुप्ता, पार्षद नीरज सिंगला, प्रदीप गर्ग, चिराग सिंगल, ब्राह्मण सभा के प्रधान हरीश शर्मा, अनिल शर्मा, चंद्रपुरी गोस्वामी, ठाकुरदास शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement