Farmer protest: पंजाब में हिरासत में लिए गए किसान नेता पंधेर, कोहाड़ व कोटरा रिहा
चंडीगढ़, 28 मार्च (एजेंसी)
Farmer protest: हाल ही में पुलिस कार्रवाई के तहत हिरासत में लिए गए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटरा को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, किसान मजदूर मोर्चा के नेता पंधेर को मुक्तसर जेल से रिहा किया गया, जबकि कोहाड़, कोटरा और अन्य किसान नेताओं को पटियाला सेंट्रल जेल से छोड़ा गया।
पुलिस कार्रवाई की निंदा
रिहाई के बाद एक वीडियो संदेश में पंधेर ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि संघर्षरत किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाने का फैसला गलत था। किसान यहां एक साल से अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर डटे हुए थे, जिनमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी प्रमुख मांग थी।
बैठक के बाद हिरासत में लिए गए थे किसान नेता
गौरतलब है कि 19 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें किसानों की मांगों पर चर्चा की गई। जब किसान बैठक समाप्त होने के बाद मोहाली पहुंचे, तो पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर दी और कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों को हटाने की कार्रवाई
पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाकर वहां बनाए गए अस्थायी ढांचे भी ध्वस्त कर दिए। इसके बाद शंभू-अंबाला और संगरूर-जिंद राजमार्गों पर यातायात बहाल कर दिया गया।
किसानों का AAP सरकार पर निशाना
प्रदर्शनकारी किसानों ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने किसान नेताओं को गिरफ्तार कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया। किसानों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे और उनका संघर्ष जारी रहेगा।