कृषि विभाग के प्रयासों से जोलना गांव के किसानों को मिली सिंचाई सुविधा
चंबा, 6 अप्रैल (निस)
किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेकों योजनायें चलाई जा रही है जिनका लाभ उठाकर जिला चंबा के कई किसान नकदी फसलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं तथा खेती को व्यवसाय के रूप में अपना कर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के गांव जोलना-2 में हाल ही में कृषि विभाग के भू-संरक्षण अनुभाग द्वारा एक सौर ऊर्जा चालित सिंचाई योजना स्थापित की गई है, जिसका लाभ गांव के लगभग 15 प्रगतिशील किसानों को मिल रहा है। किसानों द्वारा इस बार नियमित अंतराल में नवनिर्मित सिंचाई योजना की सहायता से अपनी गेहूं की फसल को सिंचित किया गया है जिसकी बदौलत इस बार उनकी गेहूं की फसल पहले की तुलना में काफी बेहतर दिखाई दे रही है।
इस सिंचाई योजना के लाभार्थी किसानों रविंद्र सिंह, भारत भूषण, सादिक, बालक राम, सिमलो देवी, सुधीर सिंह, सलीमा, करनैल सिंह, मक्खन, आलमदीन, महेंद्र सिंह, मरीद, गुगड, सुरेंद्र सिंह तथा मसूमा इत्यादि का कहना है कि सरकार द्वारा प्रदान की गई।