योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए किया जाएगा सहयोग : कंगना
मंडी, 11 अप्रैल (निस)
सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि वह केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं के शीघ्र और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रदेश सरकार को हर सहयोग करने को तैयार हैं। कंगना रनौत शुक्रवार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित डीआरडीए हॉल में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। इस दौरान सड़क पर युवा कांग्रेस ने काले झंडे लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। इनका कहना था कि सांसद कंगना रणौत गलत ब्यानबाजी करती हैं। उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिये।
इस दौरान कंगना रनौत ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा निर्माणाधीन कीरतपुर से मनाली और मंडी से पठानकोट फोरलेन सड़क तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) द्वारा निर्माणाधीन हमीरपुर से मंडी वाया कोटली टू लेन सड़क की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से इन्हें तय समय पर पूरा करने और इनके निर्माण के दौरान लोगों को आ रही कठिनाइयों को दूर करने को कहा।
उन्होंने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण तीन और सीआरएफ के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों और पुलों के निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा की और इन्हें भी तय समय में पूरा करने को कहा। उन्होंने गांवों और शहरों में कूड़े का सही निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विभाग जागरूकता अभियान भी चलाए और लोगों को साथ जोड़े। उन्होंने बैठक में उठाए गए मुद्दों के समाधान की सूचना उन्हें समय पर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही बैठक में विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समय पर समाधान करने और योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के अर्न्तगत खेल विभाग को विस्तृत रिपोर्ट बनाने को भी कहा। उन्होंने बैठक में प्रदेश सरकार के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही केन्द्रीय योजनाओं सहित सांसद स्थानीय विकास योजना के अंतर्गत उनके द्वारा वितरित सांसद निधि से चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की।
विधायकों ने बताईं समस्याएं, हल करने को कहा
बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल, विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी, विधायक द्रंग पूर्ण सिंह ठाकुर, विधायक करसोग दीप राज व दिलीप ठाकुर मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दों से सांसद को अवगत करवाते हुए इन्हें जल्द पूरा करने का आग्रह किया। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद पाल वर्मा, महापौर नगर निगम मंडी वीरेंद्र कुमार भट्ट, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एडीसी रोहित राठौर, एएसपी सागर चंद्र सहित केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी और कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।