For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murder In UP : मेरठ में फिर दिल दहला देने वाली घटना, प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने पति को मारा; कई बार सांप से डसवाया और...

08:53 PM Apr 17, 2025 IST
murder in up   मेरठ में फिर दिल दहला देने वाली घटना  प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने पति को मारा  कई बार सांप से डसवाया और
symbolic image
Advertisement

मेरठ, 17 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

मेरठ में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। इस सर्पदंश का मामला दिखाने का प्रयास किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस साजिश का पर्दाफाश हो गया, क्योंकि उसमें व्यक्ति की गला घोंटने के कारण मौत की पुष्टि हुई।

पुलिस के एक बयान के अनुसार महिला रवीता (27) और उसके प्रेमी अमरदीप (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो उसके पति का दोस्त था। क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में हुई। अमित कश्यप (30) उर्फ ​​मिक्की रविवार सुबह अपने घर में मृत पाया गया। उसके बिस्तर के पास एक जहरीला सांप मिला।

Advertisement

इससे यह अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी गला घोंटने के कारण हुई। रिपोर्ट के बाद, मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई। बता दें कि, अमित ने 8 साल पहले रवीता से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं। अमित, अमरदीप के साथ राजमिस्त्री का काम करता था, जिसके रवीता के साथ अवैध संबंध थे।

अमित व रवीता के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उसे पत्नी के प्रेम संबंध का पता चला। दोनों के बीच झगड़े होने लगे। रवीता ने अमरदीप को इनके बारे में बताया। अमरदीप ने 5 महीने पहले उसके पति के साथ काम करना बंद कर दिया। करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने अमित की हत्या की साजिश रची और ऐसा दिखाने का प्रयास किया कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है।

अमरदीप ने बताया कि 12 अप्रैल को उसने एक सपेरे से 1,000 रुपये में सांप खरीदा और उसे एक बैग में छिपा लिया। बाद में उस रात जब अमित सो गया तो रवीता ने अमरदीप को अपने घर बुलाया और दोनों ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने अमित के शव के पास जिंदा सांप रख दिया, ताकि ऐसा लगे कि उसे सोते समय सांप ने काटा है।

सांप शव के नीचे फंसा था और उसने शव को कई बार डसा, जिससे प्रारंभिक जांच में भ्रम की स्थिति बनी। रवीता और अमरदीप को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement