बीबीएन मैसेंजर टीम ने किया सम्मानित
बीबीएन,11 अप्रैल (निस)
हाल ही में सम्पन्न हुई चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग 5 के सफल आयोजन के लिए बीबीएनआईए के मुख्य आयोजक मुकेश जैन को इस सीजन की विजेता टीम बीबीएन मैसेंजर ( द बद्दी प्रेस क्लब) द्वारा सम्मानित किया गया। बीबीएन मैसेंजर टीम द्वारा आयोजक मुकेश जैन को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए टीम के संरक्षक एवं कोच बलवीर ठाकुर, योगराज भाटिया, देव व्रत यादव व पोलाराम चौधरी ने बताया की जिस प्रकार से इस टूर्नामेंट को शांतिपूर्ण तरीके से करवाया व प्रशासन, उद्योग व अन्य सामाजिक संस्थाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर नो ड्रग का संदेश दिया गया वह सराहनीय है । वहीं आयोजक मुकेश जैन ने बताया कि उन्होंने इस लीग को मजाक मजाक में शुरू किया था परंतु आज यह क्रिकेट लीग बीबीएन क्षेत्र की मुख्य खेल के रूप में उभर कर आई है। सबसे पहले इस लीग में सिर्फ चार टीमों ने हिस्सा लिया था और अब यहां टीमों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। यही नहीं अगले साल के लिए यह संख्या 20 तक पहुंच जाएगी। इस मौके पर बीबीएन मैसेंजर के कैप्टन संजीव बस्सी, बलवीर ठाकुर, विक्रम ठाकुर, रविकांत शर्मा, साहिल ठाकुर, लवली ठाकुर, आदित्य चड्डा, रमन, संजीव राजपूत, ओमपाल ठाकुर, दीपक नेगी, अमर गुर्जर, संजीव पवार, अजय शर्मा, सुनील शर्मा, धर्म ठाकुर,पर्मवीर चौहान, योगराज भाटिया, संजीव कौशल, पोलाराम चौधरी, काला चौधरी, गुरदयाल सिंह ठाकुर, देवव्रत यादव, शिब बंसैल, मेलाराम चंदेल, हरबंस राणा, नीरज ठाकुर, गिरधारी लाल उपस्थित थे।