मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Dollar vs Rupee: ट्रंप टैरिफ से डॉलर के मुकाबले टूटा रुपया, 26 पैसे टूटकर 85.78 पर पहुंचा

10:35 AM Apr 03, 2025 IST
rupee all time low against dollar सांकेतिक फोटो

मुंबई, 3 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Dollar vs Rupee: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे टूटकर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक स्तर पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च शुल्कों का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए करीब 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: US Tariff की घोषणा से सहमा भारतीय शेयर मार्केट, सेंसेक्स व निफ्टी लुढ़के

उन्होंने भारत पर 27 प्रतिशत जवाबी शुल्क की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी वस्तुओं पर भारत उच्च आयात शुल्क वसूलता है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ट्रंप के जवाबी शुल्क ने बाजार में हलचल मचा दी और निवेशकों ने सुरक्षित पनाहगाह की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: US Tariffs: ट्रंप ने भारत पर लगाया 27% जवाबी शुल्क, सरकार कर रही प्रभाव का आकलन

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.77 पर खुला। फिर लुढ़कर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.52 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.06 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.20 प्रतिशत लुढ़ककर 73.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,538.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
dollar valueDollar Vs Rupeedonald trump tariffHindi NewsIndian EconomyRupee valueUS tariffडालर की कीमतडालर बनाम रुपयाडोनाल्ड ट्रंप टैरिफभारतीय अर्थव्यवस्थायूएस टैरिफरुपये की कीमतहिंदी समाचार