मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Diwas 2025 : किन्नौर में हिमाचल दिवस की धूम... मंत्री राजेश धर्माणी ने दी विकास की सौगातें

04:58 PM Apr 15, 2025 IST

रामपुर बुशहर, 15 अप्रैल (प्रेम राज कश्यप/हप्र)

Advertisement

Himachal Diwas 2025 : किन्नौर जिला के आईटीबीपी ग्राउंड में मंगलवार को कुछ खास था। रंग-बिरंगे परिधान, परंपरागत स्वागत, गर्व से लहराता तिरंगा और सजे-धजे स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां... यह नजारा था 78वें जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का, जहां मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और जहां विकास की गूंज हर कोने में सुनाई दी।

ध्वजारोहण और मार्च पास्ट से शुरू हुआ उत्सव

ध्वजारोहण कर राजेश धर्माणी ने जैसे ही भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली, मैदान तालियों से गूंज उठा। हिमाचल पुलिस, आईटीबीपी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स-गाइड्स की टुकड़ियों ने अनुशासन और गर्व का प्रदर्शन किया। इस परेड का नेतृत्व उप निरीक्षक परवीन कुमार ने किया।

Advertisement

"अब किसान भी बनेंगे आत्मनिर्भर": मंत्री धर्माणी

मंच से अपने भाषण में मंत्री ने कहा—"हमारा सपना है कि हिमाचल न केवल सुंदर हो, बल्कि सबसे समृद्ध राज्य भी बने।" उन्होंने बताया कि गाय के दूध का समर्थन मूल्य अब ₹51 और भैंस के दूध का ₹61 प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके साथ ही प्राकृतिक हल्दी की खरीद ₹90 प्रति किलो की दर से की जाएगी—यह किसानों को पहली बार इतना बड़ा लाभ देने वाली योजना है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी प्रशिक्षण में बड़ा निवेश

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले में अब पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू हो गई है। स्कूलों के लिए ₹7.02 करोड़ और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ₹2.37 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ₹1.30 करोड़ खर्च किए गए, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार का मार्ग मिला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

शिक्षण संस्थानों के छात्रों और स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने मंच पर ऐसा समां बांधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। हिमाचली नाटियां, पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों की मिठास ने समारोह को यादगार बना दिया। मंत्री धर्माणी ने सांस्कृतिक और परेड प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

किन्नौर की जनता को विकास का भरोसा

अपने संबोधन में मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ने 10 में से 6 गारंटियों को पहले ही पूरा कर दिया है, शेष 4 को भी जल्द पूरा किया जाएगा। "हम कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद विकास की गति को नहीं थमने देंगे," उन्होंने जोश के साथ कहा।

विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में निखरा आयोजन

इस मौके पर मंत्री की धर्मपत्नी सोनिका धर्माणी, उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसपी अभिषेक शेखर, पंचायत समिति की अध्यक्षा ललिता पंचारस सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
CM Sukhwinder Singh SukhuDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal DiwasHimachal Diwas 2025himachal newsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi Newslatest newsRajesh Dharmaniदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार