मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसी ने गांव प्रेम नगर और तिगड़ाना के खेतों में की गिरदावरी की पड़ताल

01:13 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
भिवानी में मंगलवार को खेतों में गिरदावरी की पड़ताल करते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र

भिवानी, 25 मार्च (हप्र)
डीसी महावीर कौशिक मंगलवार को गांव प्रेम नगर और तिगड़ाना के खेतों में पहुंचे। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने तहसीलदार सुरेश कुमार और कानूनगो मंगल राठी, पटवारी राकेश व संजीत सिंह से पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जो फसल बोई गई हैं, उसका गिरदावरी में सही दर्शाया जाए। डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों में हुए खराबे का सही आकलन करें और गिरदावरी में उसको दर्ज जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, गिरदावरी का कार्य सही ढंग से किया जाए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी गावों में गिरदावरी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी भी ली और किसानों से बातचीत की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Prem NagarTigranaकानूनगो मंगल राठीडीसी महावीर कौशिकतहसीलदार सुरेश कुमारपटवारी राकेश