मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम के एक्सईएन सस्पेंड

01:36 PM Aug 19, 2021 IST

धर्मशाला, 18 अगस्त (निस)

Advertisement

धर्मशाला नगर निगम के एक्सईएन सतनाम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। एक्सईएन सतनाम सिंह पर नगर निगम के डिप्टी मेयर सर्वचंद गलोटिया और पार्षद डिंपल के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप है।

एक्सईएन के निलंबन के आदेश प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग सुभाशीष पांडा की ओर से जारी किए गए हैं। डिप्टी मेयर और पार्षद ने वार्ड नम्बर 17 में श्मशानघाट के रास्ते में किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर निगम प्रशासन से शिकायत की तो एक्सईएन ने उनके साथ नगर निगम आयुक्त और वार्ड 17 की पार्षद डिंपल के सामने बदसलूकी की। इसकी शिकायत डिप्टी मेयर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी की थी जिसके चलते एक्सईएन के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। यही नहीं डिप्टी मेयर का कहना था कि एक्सईन ने अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जबकि उसको नगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किए गए थे। बीते 12 जुलाई को धर्मशाला में हुई भारी बारिश के बाद भागसूनाग में आए पानी के तेज बहाव के चलते नगर निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा था जिसके तहत ही डिप्टी मेयर ने वार्ड नम्बर 17 में श्मशानघाट वाले रास्ते में हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को कहा था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही की गई जिसके चलते डिप्टी मेयर और एक्सईएन के बीच कहा-सुनी के दौरान बदसलूकी का मामला सामने आया था।

Advertisement

उधर, सस्पेंशन के बाद उक्त एक्सईएन को चीफ इंजिनियर कार्यालय उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में बदला गया है।

Advertisement
Tags :
एक्सईएन,सस्पेंड