महिला की मौत : पुलिस से विवाद, परिजनों का प्रदर्शन
बीबीएन, 6 अप्रैल (निस)
नालागढ़ के जगातखाना में हाइड्रा मशीन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद थाना प्रभारी और मृतका के बेटे बीच हुए विवाद हो गया। इस दौरान स्थिति को देखते हुए थाना परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। गुस्साए लोग महिला के शव को पुलिस थाने के बाहर रखकर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित परिजन थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। कई घंटे के प्रदर्शन के बाद जब एसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला और थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेजने के निर्देश दिए तो परिजन शान्त हुए।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बीड़ प्लासी की रहने वाली सीता देवी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल के पास खड़ी थी, तभी नालागढ़ की ओर से आ रही हाइड्रा मशीन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद महिला को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन भारी संख्या में शव के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और थाना प्रभारी पर मृतक महिला के बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि थाना प्रभारी ने शनिवार रात मृतका के बेटे हरप्रीत को थप्पड़ मारा। बताया जा रहा है कि गत रात्रि जब मृतका के परिजन पुलिस स्टेशन में थे, तभी हाइड्रा मशीन का मालिक भी वहां पहुंचा। परिजन और ग्रामीणों ने चालक को थाने बुलाने की मांग की। पुलिस ने तत्काल हाइड्रा चालक को थाने बुला लिया, लेकिन जैसे ही वह पहुंचा, तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी ने हस्तक्षेप किया और चालक को बचाया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों पक्षों में बहस और हाथापाई हुई थी।
}हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए डीएसपी नालागढ़ को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है, ताकि निष्पक्षता बनी रहे। ~
-विनोद धीमान, एसपी बद्दी