निगम की बैठक आज, हंगामे के आसार
रोहतक, 4 जुलाई (हप्र)
मंगलवार को होने वाली नगर निगम की बैठक हंगामेदार होने की संभावना है। इस बार कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के अलावा स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्रा व मेयर भी बाढ़ जैसे मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। हाल ही में मानसून की पहली बारिश के बाद शहर में बनी जलभराव की समस्या से निपटने में नाकाम रहे जन स्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारी पार्षदों के निशाने पर रहेंगे। सदन की बैठक के एजेंडे में लगभग 240 मुद्दे हैं।
पिछले कई वर्षों से शहर को बरसात के बाद जल निकासी की समस्या से निजात मिली हुई थी, लेकिन हाल ही में हुई बरसात के बाद शहर में बाढ़ के हालात बन गए। यहां तक कि मॉडल टाउन और एचएसवीपी सेक्टर जैसी पॉश कॉलोनियों में भी 24 घंटे से अधिक तक पानी खड़ा रहा। कई कॉलोनियां अगले दो दिनों तक जलमग्न रहीं, जिससे विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने जलजमाव वाली कॉलोनियों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, रोहतक मेयर, पार्षद व स्थानीय भाजपा नेता भी लोगों के बीच पहुंचे, लेकिन पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं करा पाए। पानी निकासी न होने के कारण पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने भी अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराते हुए लताड़ा था। रोहतक के महापौर मनमोहन गोयल ने कहा कि जलभराव से सारा शहर प्रभावित हुआ है, इसलिए बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।