मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर निगम की कार्रवाई तेज

07:53 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फरीदाबाद में नगर निगम कर्मचारी प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर इकाई को सील करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 28 मार्च (हप्र)
नगर निगम द्वारा बल्लभगढ़ जोन में लगभग 11 संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लगभग 90 लाख रुपए से ज़्यादा का टैक्स बकाया था। सीलिंग कार्यवाही के दौरान बल्लभगढ़ मैन शहर और सेक्टर-24, गौंच्छी एरिया में चलती हुई वर्कशॉप और दुकानों को सील किया गया।
नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्रवाई लगातार जारी है और इस मामले में आज बल्लभगढ़ जॉन में करीब 17 प्रॉपर्टी यूनिटों को सील किया गया है।
निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में बल्लभगढ़ जॉन की जेड़टीओ दीपा की टीम ने बल्लभगढ़ के अलग-अलग जगहों पर ये कार्यवाही की है।
इसके अलावा एनआईटी जोन 2 में नगर निगम ने टैक्स रिकवरी के लिए कार्यवाही की है, जिसे वसूल करने के लिए सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
जेड़टीओ सुमन रत्रा ने भी प्रॉपर्टी टैक्स के बकायादारों को नोटिस दे दिए गए थे, लेकिन उन्होंने समय पर टैक्स जमा नहीं कराया इसलिए एनआईटी नंबर 5 में सीलिंग की गई, इन दुकानदारों पर लगभग 10 लाख रुपए का टैक्स बकाया था।
इसके अलावा सूरजकुंड रोड पर कई फार्म हाउसों, पर्वतीया कालोनी, डबुआ पाली रोड, नंगला इंक्लेव, नंगला गुजरान के आस पास में वर्कशॉप ओर एक स्कूल पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपना टैक्स समय पर नगर निगम में जमा कराए।

Advertisement

Advertisement