मेडिकल हब में सीएम फ्लाइंग का छापा
गुरुग्राम, 6 जून (हप्र )
पूरे देश में मेडिकल हब और बड़े-बड़े अस्पतालों के लिए मशहूर गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की छापामारी में रोज एक नया फर्जी अस्पताल का खुलासा हो रहा है आज पकड़े गए फर्जी अस्पताल में बिना पढ़ा लिखा एक डॉक्टर इलाज कर रहा था।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंदरजीत को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि थाना खेड़की दौला क्षेत्र के गांव नवादा में नाहरपुर रोड पर एक फर्जी अस्पताल चल रहा है। जब छापा मारा गया तो एक युवक वहां डॉक्टर बनकर इलाज कर रहा था। जब उससे पूछा गया कि वह कैसा डॉक्टर है- पढ़ा लिखा/ अनपढ़ तब उसने कोई जवाब नहीं दिया और जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि वह अनपढ़ डॉक्टर है। उसका नाम राजीव कुमार है। मौके पर भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद हुई है। जो अनपढ़ व्यक्ति द्वारा इलाज के लिए गैर कानूनी है।
जांच पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि यह काफी दिनों से चल रहा था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जिस स्थान पर छापा मारा था उसका नाम श्याम अस्पताल है। पकड़ा गया व्यक्ति जिला रेवाड़ी के गांव कोसली का रहने वाला है।
अभी तक पकड़े 20 से अधिक फर्जी अस्पताल
सीएम फ्लाइंग पहले भी मेडिकल हब गुरुग्राम में ऐसे 20 से अधिक अस्पताल पकड़ चुकी है, जो अनपढ़ डॉक्टरों द्वारा संचालित किये जा रहे थे। हैरानी की बात है कि गुरुग्राम में एक बड़ा सिविल सर्जन कार्यालय और जिला स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। देश के जाने-माने अस्पताल और बड़े-बड़े डॉक्टर दुनिया भर के लोगों का इलाज करते हैं। वही 50 से अधिक फर्जी अस्पताल जिन का भंडाफोड़ हो चुका है। वे सस्ते के चक्कर में लोगों का इलाज कर लूट रहे थे और उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे।