मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दत्तनगर में स्वच्छता जागरूकता शिविर

06:51 AM Jan 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल द्वारा दत्तनगर में स्वच्छता जागरूकता शिविर के दौरान उपस्थित प्रतिभागी, परियोजना प्रमुख विकास मारवाह व अन्य अधिकारियों। -हप्र

रामपुर बुशहर (हप्र)

Advertisement

रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल द्वारा दत्तनगर मे स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन एसजेवीएन के सामाजिक दायित्व नीति के तहत आज किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदूषण नियत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता लोकेश कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर ठोस कूड़े का उचित प्रबंध करने के भिन्न- भिन्न उपायों पर प्रकाश डालते हुए कूड़े से उत्पन्न होने वाली बीमारीयों के बारे में भी जानकारी दी। इस शिविर में ग्राम पंचायत दत्तनगर के महिला मंडल सहित स्थानीय लोगो ने भाग लिया। रामपुर एचपीएस द्वारा महिलाओं को सिंगल यूस प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने हेतु जूट बैगों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी, निदेशक परियोजना, सुशील शर्मा तथा निदेशक कार्मिक एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक सीएसआर कौशल्या नेगी, सहायक प्रबंधक अमित कुमार, रीनादेवी, जमोत्रा देवी और सुषमा देवी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement