हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं, निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू
चंबा, 12 मार्च (निस)
पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के वर्ष 2025-26 में होने वाले चुनावों के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार खाची की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला चंबा के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ग्रामीण विकास व पंचायती राज तथा स्थानीय निकायों के अधिकारियों व कर्मचारियों उपस्थिति दर्ज करवाई।
पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकाय चुनाव बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार खाची ने कहा कि आयोग ने इस दिशा में प्रारम्भिक तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।
उन्होंने निर्देश जारी किए कि आयोग के आदेशों जिसमें वार्डबंदी, मतदाता सूचियों की अपडेटिंग, आरक्षण इत्यादि शामिल है की अनुपालना अक्षरशः की जाए। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्डबंदी एवं मतदाता सूचियों के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि आम लोगों को इन कार्यक्रमों की जानकारी हो सके। उन्होंने जिलाधीश को निर्देश दिए कि पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के उपरान्त वार्डों के निर्धारण एवं आरक्षण का कार्य 30 जून, 2025 तक अवश्य समाप्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर सामान्य निर्वाचन के समय नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए जाएं ताकि निर्वाचन से सम्बंधित यदि कोई भी समस्या आती है तो उसे सुना जा सके। आयुक्त ने जिला प्रशासन को यह निर्देश भी दिए गए कि पूर्व निर्वाचनों में जिन अभ्यर्थियों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है उसकी सूची प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए । उन्होंने कहा कि आम जनता को विशेष रूप से जागरूक किया जाए।
इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त व उनकी टीम का स्वागत किया। बैठक के अंत में एडीएम चंबा ने आभार व्यक्त किया।