मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chaitra Navratri 2025 : नवरात्रि से पहले मां वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, AI-सक्षम कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी

09:39 PM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जम्मू, 28 मार्च (भाषा)

Advertisement

Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के मकसद से कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सहित भारी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। चैत्र (वसंत) नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहा है और इस नौ-दिवसीय उत्सव के दौरान अधिकारियों को गुफा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ के बाद ये कदम और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं, इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हुए और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा की सुरक्षा जांच करते हुए रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमवीर सिंह ने कहा कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं...हम देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Advertisement

हमने कटरा शहर में कई स्थानों पर सुरक्षा जांच की है और रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीम को भी तैनात किया गया है और वे सतर्क हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रईस मोहम्मद भट ने कहा कि ड्रोन के साथ ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर सीआरपीएफ द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

तीर्थयात्रा मार्ग पर उन्नत एआई क्षमताओं से लैस 500-600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। लगभग 40 हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं, सप्ताहांत में यह संख्या और भी बढ़ जाती है।

Advertisement
Tags :
Central Reserve Police ForceChaitra Navratri 2025Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMata Vaishno Devi Templeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज