मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक में केंद्र व पंजाब सरकार को कोसा

07:56 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रोहतक में राज्यपाल के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपते किसान। -हप्र

रोहतक (हप्र)

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने पंजाब की सीमाओं पर किसानों आंदोलन पर की गई कार्यवाही के खिलाफ शुक्रवार को रोहतक में प्रदर्शन किया। किसानों ने राज्यपाल के नाम डीडीपीओ राजपाल चहल को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के रोहतक जिले के नेताओं ने बताया कि गत 19 मार्च को चंडीगढ़ में वार्तालाप का अगला दौर खत्म होते ही पंजाब पुलिस ने किसान कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। बॉर्डरों पर सालभर से खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली और अस्थाई तौर पर रखे सामान और स्टेज को पुलिस ने भारी क्षति पहुंचाई। उन्हाेंने मांग की कि ट्रैक्टर-ट्राॅली व अन्य कीमती सामान को तोड़ने और चोरी करवाने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो। मौके पर इंद्रजीत सिंह, प्रीत सिंह, रणधीर धामड़, बलबीर सिंह, सुशीला खासा, वीरेंद्र हुडा, ओमप्रकाश कादयान व जगपाल सांगवान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement