रोहतक में केंद्र व पंजाब सरकार को कोसा
रोहतक (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने पंजाब की सीमाओं पर किसानों आंदोलन पर की गई कार्यवाही के खिलाफ शुक्रवार को रोहतक में प्रदर्शन किया। किसानों ने राज्यपाल के नाम डीडीपीओ राजपाल चहल को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के रोहतक जिले के नेताओं ने बताया कि गत 19 मार्च को चंडीगढ़ में वार्तालाप का अगला दौर खत्म होते ही पंजाब पुलिस ने किसान कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। बॉर्डरों पर सालभर से खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली और अस्थाई तौर पर रखे सामान और स्टेज को पुलिस ने भारी क्षति पहुंचाई। उन्हाेंने मांग की कि ट्रैक्टर-ट्राॅली व अन्य कीमती सामान को तोड़ने और चोरी करवाने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो। मौके पर इंद्रजीत सिंह, प्रीत सिंह, रणधीर धामड़, बलबीर सिंह, सुशीला खासा, वीरेंद्र हुडा, ओमप्रकाश कादयान व जगपाल सांगवान मौजूद रहे।