मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मणिकर्ण हादसे में मरने वाले 3 छात्र हिसार के

06:48 AM Apr 01, 2025 IST

हिसार, 31 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे की पार्किंग में रविवार शाम को लैंड स्लाइड से पेड़ गिरने से हुए हादसे में मरने वाले 6 लोगों में से 3 हिसार के विद्यार्थी हैं। ये छात्र सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे थे। इंस्टीट्यूट के 17 विद्यार्थियों का एक दल टूर पर गत 28 मार्च को गया था।
मृतकों की पहचान ढाणा खुर्द गांव निवासी छात्र गुलशन, तारा नगर निवासी मनीष और एक छात्रा हिसार निवासी दिनता के रूप में हुई है। घायल युवती हिसार के सेक्टर 14 निवासी प्राची है। बताया जा रहा है कि यह सभी विद्यार्थी हिमाचल घूमने गए दल में शामिल थे मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 विद्यार्थियों के दल में से 4 विद्यार्थी मैगी खाने व चाय पीने के लिए सड़क किनारे चले गए थे। इन सभी को रविवार को ही वापस हिसार लौटना था। इस हादसे में कुल छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी जिसमें तीन की पहचान मणिकर्ण निवासी रीना, बेंगलुरू निवासी वार्षिनी और नेपाल निवासी समीर गुरुंग के रूप में हुई थी।

Advertisement

Advertisement