मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

685.99 लाख की लागत से बनेगा भिवानी के ढिगावां जट्टान स्कूल का भवन

08:48 AM Mar 17, 2025 IST
राजबीर फरटिया

भिवानी, 16 मार्च (हप्र)
विधायक राजबीर सिंह फरटिया की पहल पर लोहारू क्षेत्र के गांव ढिगावां जाट्टान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अधूरे पड़े भवन निर्माण को लेकर वर्षों पुरानी समस्या अब सुलझ गई है। सरकार द्वारा 685.99 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है, जिससे इस स्कूल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
ढिगावां जट्टान स्कूल की समस्या 2016 से लटकी हुई थी। अधूरी इमारत, सुविधाओं का अभाव और छात्राओं की मुश्किलें।
इन सब पर सरकारों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने विधानसभा के प्रश्नकाल में इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया, तो सरकार को इस परियोजना को स्वीकृति देनी पड़ी।
छात्र के भविष्य की आधारशिला है भवन : फरटिया
विधायक फरटिया ने कहा कि यह केवल ईंट और सीमेंट से बना भवन नहीं, बल्कि लोहारू के हर छात्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने उनकी मांग को गंभीरता से लिया और शिक्षा को प्राथमिकता दी।
अब लोहारू के विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा गांव में ही मिलेगी। साथ ही विधायक फरटिया ने लोहारू में स्थित 50 बेड के उपमंडल नागरिक अस्पताल को 100 बेड के अस्पताल में अपग्रेड करने के निर्णय पर भी सीएम का धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement