लोगों को 10 दिनों तक सामाजिक मुद्दों के बारे जागरूक करेगा रथ : महंत चरणदास
भिवानी, 17 मार्च (हप्र)
कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में 18 से 27 मार्च तक 102वें जनकल्याण 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी एवं हरीश शांडिल्य ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रमों के बीच लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले एक जागरूकता रथ यात्रा सोमवार को भिवानी से रवाना हुआ। ये रथ हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर से रवाना हुआ।
महंत चरणदास महाराज ने बताया कि कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले इतने बड़े धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिन्हें रथ यात्रा के माध्यम से जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अपनाने व नशे से दूर रहने समेत विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जल एवं पर्यावरण संकट व नशे की लत सबसे बड़ी विकट परिस्थिति बनता जा रहा है, जिसके समाधान के लिए सभी को अपने-अपने कदम बढ़ाने होंगे, तभी जाकर हम एक जागरूक, सभ्य व संस्कारवान भविष्य का निर्माण कर पाएंगे। चरणदास महाराज ने बताया कि भिवानी से रवाना हुआ ये रथ 10 दिनों तक लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों बारे जागरूक करेगा।