होली मदर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई बैसाखी
यमुनानगर (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने अपनी खुशी का इजहार पंजाबी गीतों पर नृत्य करके किया। कक्षा प्री-नर्सरी से केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगी पंजाबी वेशभूषा में अति मनमोहक लग रहे थे। उन्होंनें अपनी खुशी का इजहार पंजाबी गानों पर नृत्य करके किया। कक्षा पांचवीं से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने बैसाखी के पर्व पर कविताएं प्रस्तुत की। पोस्टर मेंकिग में नौंवी और दसवीं के बच्चों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों में से सृष्टि नें सबसे शानदार पेंटिंग बनाई। प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए तथा एकजुट होकर त्यौहारों को मनाना चाहिए।