हिसार एयरपोर्ट पर उतरा एटीआर विमान, मंत्री विपुल गोयल ने लिया अपडेट
हिसार/ फरीदाबाद, 28 मार्च (हप्र)
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारियों की कड़ी में शुक्रवार को एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के एटीआर विमान ने ट्रायल के रूप में दिल्ली से उड़ान भरकर हिसार एयरपोर्ट के रनवे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की और इसके बाद दिल्ली वापसी के लिए उड़ान भरी। यहां से 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
पिछले सात वर्षों से चल रहे इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल गंभीरता से ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पदभार ग्रहण करने के दिन ही सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से मिलकर लंबित विषयों पर तेजी से काम करेंगे। कुछ ही दिनों में लगातार बैठकों के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट की सभी बाधाएं दूर की गईं और इसी महीने एयरपोर्ट को डीजीसीए द्वारा लाइसेंस प्राप्त हुआ। लाइसेंस प्राप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द ही प्रधानमंत्री से समय लेकर उन्हें हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटनन के लिए आमंत्रित करेंगे। अब, लाइसेंस मिलने के एक महीने के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
हिसार एयरपोर्ट के शुरू होते ही यह हरियाणा का पहला वाणिज्यिक एयरपोर्ट बन जाएगा। शुरुआत में यहां से चुनिंदा शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी, लेकिन भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप नई उड़ानों को जोड़ा जाएगा।
उदघाटन से पहले सभी समीक्षाएं होगी पूरी : गोयल
नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शुक्रवार को हिसार एयरपोर्ट पर हुए ट्रायल रन की लगातार निगरानी की और उद्घाटन से पहले सभी आवश्यक परीक्षण और समीक्षाएं पूरी तरह से सुनिश्चत करना मेरी प्राथमिकता है ताकि एयरपोर्ट अपनी पहली उड़ान से ही नागरिक सेवाओं, परिवहन और उद्योग को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा सके।